प्रशन? T(0512) 2560181, 2563265

परीक्षा


छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। इसी आधार पर मूल्यांकन की सतत प्रक्रिया का विकास किया गया है। जिसके अन्तर्गत केवल कागज-कलम की परीक्षा ही नहीं बल्कि बालक के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का मूल्यांकन वर्ष भर होता रहता है। द्वारा छः परीक्षाएँ आयोजित की जातरी हैं। ये परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम से होती हैं। परीक्षाओं में पारदर्शिता विद्यालय की विशेषता है। परीक्षा की कापियाँ छात्र /छात्राओं को कक्षा में तथा उनके अभिभावकों को 'अभिभावक व मातृ सम्मेलन' में दिखाई जाती हैं